जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
भटवाडी़ ब्लाक के ग्राम पंचायत अठाली को सोलर विलेज के रूप में विकसित किये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने आज रविवार को अठाली में ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों, विशेषज्ञों व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहनता से समीक्षा की lइस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम सभा अठाली को सोलर विलेज के रूप में हर घर सोलर से रोशनी प्रदान करने की कवायद तेजी से धरातल पर क्रियान्वित की जायेगी l इसके लिये सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये है l सोलर विलेज में ग्राम सभा को सोलर से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं का लाभ प्रदान किये जाने के साथ ही सोलर लाइट, पंखे तथा ऊर्जा संरक्षण व माइक्रो ग्रिड जैसी सम्भावनाओं को तलाशने के लिए विशेष प्रयास की दिशा में कार्य किये जायेगें l
प्रधानमंत्री सूर्य घर के अंन्तर्गत अठाली गांव में सोलर वाटर, हीटर, दूध पैकेजिंग के साथ ही तमाम उन अर्थ व्यवस्थाओं को जोड़ा जायेगा जो सोलर ग्राम को विकास की दिशा में नई पहचान दिलायेगा l बता दें कि प्रस्तावित सोलर विलेज अठाली में इन अभूतपूर्व कार्यों के तहत 24×7 में बिजली की उपलब्धता भी बनी रहेगी l तत्पश्चात आजीविका संवर्धन के कार्यों पर जोर देते हुये कहा कि कि सरकार द्वारा आजीविका के क्षेत्र में कई आय सृजन के कार्य संचालित किये जा रहे l जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों की अलग पहचान बने व आत्मनिर्भरता के तहत आर्थिकी सुदृढ़ हो, आजीविका के क्षेत्र में स्थानीय उत्पादों की अपार सम्भावनाओं को क्षेत्रवासी अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में नई दिशा प्रदान कर सकते है lसमीक्षा के दौरान वरिष्ठ परियोजना उरेडा अधिकारी रॉकी कुमार, ग्राम प्रधान ममता गुसांई सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे l