जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर समय-समय पर वृक्षारोपण के तहत हम प्राकृतिक धरोहर के स्वरूप को संतुलित बनाये रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंl आज बुद्धवार को वरूणावत तलहटी पर श्याम स्मृति सुन्दर वन में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संन्देश देते हुए, यह बात कही l उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा, स्थिर जलवायु और जीवन की उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ बेहतर भविष्य तक पहुँचने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है । पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल द्वारा श्याम स्मृति वन में विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित कर उन्हें संरक्षित की दिशा में रखना व विभिन्न औषधियों की लाभकारी वनस्पति निश्चित रूप से यहां विभिन्न विद्यालयों के शोधकर्ता छात्र-छात्राओं के लिये ज्ञानवर्धक है l
पर्यावरण प्रेमी द्वारा सैकड़ों प्रजातियों के पौधों को वनों में रोपित कर उन्हें संरक्षित किया जाना आम जनमानस के लिये प्रेरणा स्रोत तो है बल्कि इस ओर लोगों में जागरूकता लाना भी उनकी कार्यशैली को दर्शाता है जो कि सहरानीय है l