जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उतरकाशी
जनपद के नौगांव विकासखंड के परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल (दिव्यांग छात्रावास) तुनाल्का में महंत केशव गिरी महाराज ने दिव्यांग छात्रों को नवजीवन की प्रेरणा देते हुए आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने हनुमान चालीसा का वाचन किया। महाराज ने दृष्टि दिव्यांग छात्रों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई के तरीकों और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर, छात्रों के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों के मनोबल को बढ़ाने का था, जिसमें छात्रों ने महंत केशव गिरी महाराज से प्रेरणा ली व अपने भविष्य के लिए नई ऊर्जा प्राप्त की।
महंत केशव गिरी महाराज ने छात्रों को अध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें हर स्थिति में धैर्य और साहस बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से भी आग्रह किया कि वे दिव्यांग छात्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर सहयोग करते रहें। कार्यक्रम के अंत में, बच्चों और उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक भोज में हिस्सा लिया, जिससे माहौल और भी सजीव हो गया । परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी और प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी जी ने विद्यालय आगमन पर महंत श्री केशव गिरी महाराज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत और प्रकाश राणा (उपाध्यक्ष व्यापार मंडल) ने विद्यालय को गुप्त धनराशि प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन ने इस सहयोग राशि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।