उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून (जोगीवाला)
पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक व साहित्यकार डा.सविता मोहन ने आर.के.पुरम में ‘साईं सृजन पटल’ का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि डा.सविता मोहन ने कहा कि लेखन और सृजन में वातावरण का अत्यंत महत्व होता है। स्वस्थ माहोल में सकारात्मक विचार लेखनी के माध्यम से प्रकट हो जाते हैं। उत्तरकाशी में मेरे शिष्य रहे और कर्णप्रयाग पीजी कालेज से सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य डा.के.एल.तलवाड़ ने एक अभिनव पहल करते हुए सृजन पटल की स्थापना की है। साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा इस पटल से लाभान्वित हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटद्वार पीजी कालेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डा.जानकी पंवार ने कहा कि डा.तलवाड़ उत्तरकाशी में मेरे सहपाठी रहे हैं। सेवानिवृत्ति के चार माह बाद ही सृजन पटल की स्थापना कर उन्होंने लेखन कार्य को बढ़ावा देने की सकारात्मक पहल की है। डा.तलवाड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सृजन पटल के माध्यम से युवाओं को समाचार लेखन,प्रेस फोटोग्राफी,रिपोर्टिंग,फीचर लेखन और अभिलेखों के रखरखाव और प्रस्तुतीकरण की समुचित जानकारी साझा की जायेगी। मेधावी विद्यार्थियों को स्व.साईं दास तलवाड़ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर इन्साइडी क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ.अक्षत और निदेशक नीलम तलवाड़ सहित स्टाफ मेंबर्स ज्योति,आकांक्षा,आश्रय,रजत,शिवम,विमल,अनुष्का,स्नेहा,अक्षय, जितेंद्र व हेमंत हुरला मौजूद रहे।