ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी डुंडा की उर्वशी व धौंतरी के छात्र सचिन ने मारी बाजी, जिले में करेंगे प्रतिभाग

 

जयप्रकाश बहुगुणा

डुंडा/ उत्तरकाशी

कृत्रिम बुद्धिमता सम्भाव्यता एवं सारोकार विषय पर आयोजित ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी राजकीय इंटर कालेज डुंडा में हुई। स्थलीय संयोजक निर्मल शाह एवं ब्लाक समन्वयक गीतांजलि जोशी, सह समन्वयक अनिल बिष्ट विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, डॉ. अनिल नौटियाल, श्रीमती मनोरमा नौटियाल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, डॉ राजेश जोशी व श्रीमती सुधा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्थलीय संयोजक निर्मल शाह ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में वैज्ञानिक इसके अच्छे और बुरे परिणामों को लेकर समय-समय पर विचार-विमर्श करते रहते हैं। इसके आने से सबसे बड़ा नुकसान मनुष्यों को ही होगा, क्योंकि उनका काम मशीनों से लिया जाएगा, जो स्वयं ही निर्णय लेने लगेंगी और उन पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो वे मानव सभ्यता के लिये हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में इनके इस्तेमाल से पहले लाभ और हानि दोनों को संतुलित करने के आवश्यकता होगी। विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वास्तव में मददगार हो सकता है, लेकिन बच्चों के लिए इसके कुछ खतरे भी हो सकते हैं। कभी-कभी, एआई गलतियाँ कर सकता है या गलत जानकारी दे सकता है, और बच्चों को यह नहीं पता होगा कि यह हमेशा सही नहीं होता है। साथ ही, कुछ एआई सिस्टम बच्चों की जानकारी के बिना उनके बारे में बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र कर सकते हैं, जो असुरक्षित हो सकता है। वयस्कों के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि बच्चे एआई का उपयोग सुरक्षित और पर्यवेक्षित तरीकों से करें, और उन्हें यह सिखाएं कि एआई का उपयोग करते समय सावधान और स्मार्ट कैसे रहें। इस विज्ञान संगोष्ठी में विकासखंड डुंडा के अलग-अलग दूरस्थ विद्यालयों से आये 17 बाल वैज्ञानिकों ने पावर प्वाइंट व पोस्टर प्रजेंटेशन के साथ लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज डुंडा की छात्रा कुमारी उर्वशी ने, द्वितीय स्थान कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी के छात्र सचिन ने व तृतीय स्थान राजकीय इंटर कालेज बौन पंजियाला की छात्रा कुमारी मानसी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षक बबेन्द्र जोशी, श्रीमती आशा रतूड़ी, सुनील, श्रीमती शीला, कविता भंडारी, कुलदीप सिंह पंवार, विपिन सेमवाल, विजय प्रकाश गौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *