*विकसित भारत अभियान को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम : संयुक्त निदेशक

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून

उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संयुक्त निदेशक डा.ए.एस.उनियाल ने ध्वजारोहण कर निदेशक उच्च शिक्षा के संदेश का वाचन किया। अपने संबोधन में संयुक्त निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत अभियान में युवाओं की सक्रिय भूमिका रहेगी। युवाओं की ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग के लिए अभिभावकों से संवाद कायम करने की आवश्यकता है। उपनिदेशक डा.ममता नैथानी ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है। इसलिए देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सेवा निवृत्त प्राचार्य डा.के.तलवाड़ और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के डा.वी.पी.श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक निदेशक डा.दीपक पांडेय ने कहा कि कौशल विकास और नवाचार से युवा समाज के समृद्ध नागरिक बन सकते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय की महिला स्टाफ ने देशभक्ति का सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डा.प्रमोद कुमार, डा.विपेन्द्र रावत,रचना कठैत,रंजना जोशी,शिव सिंह नेगी,भूपेंद्र रावत,दिलवर नेगी,योगेश गिरि,सुभाष सिंह,महेन्द्र बिष्ट व महाबीर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *