देवदार पेड़ों के अवैध कटान में शामिल वन तस्कर को विभागीय टीम ने उत्तरकाशी बाजार से किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

अपर यमुना वन प्रभाग के रंवाई रेंज के अंतर्गत देवदार के पेड़ों की अवैध कटान में शामिल एक वन तस्कर को वन विभाग की टीम ने दबिस देकर उत्तरकाशी में बाजार से गिरफ्तार किया है।प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट रबिन्द्र पुण्डीर एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी साधुलाल पलियाल के निर्देशन में प्रभाग के अन्तर्गत वन तस्करों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17.08.2024 को स्वांई राजि के बियांली आरक्षित वन क्षेत्र में हरे खड़े देवदार पृक्षों के अवैध पातन के केश में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभाग द्वारा निगरानी एवं दबिस दी जा रही थी, दिनांक 22.08.2024 को मुखबीरखास की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को उत्तरकाशी बाजार से विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान सूरतचन्द रमोला पुत्र श्री पृथ्वी सिंह ग्राम घण्डाला पो० राजगढ़ी तहसील-बड़कोट उत्तरकाशी के रूप में हुयी है। शेखर सिंह राणा वन क्षेत्राधिकारी रखांई रेंज के द्वारा बताया गया है कि अभियुक्त से उक्त वाद में लिप्त अन्य अभियुक्तों के सम्बन्ध में पूछचाछ की जा रही है. और अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष न्यायिक हिरासत में भेजने हेतु प्रस्ततु किया जा रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी राणा ने बताया है कि उक्त बाद में संलिप्त अन्य व्यक्यिों के विरूद्ध भी नियामानुसार कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वन विभाग की टीम में चण्डीप्रसाद डिमरी वन दरोगा, विकास कुमार वन दरोगा एवं बलदेव सिंह चौहान वन बीट अधिकारी आदि वन् कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *