उत्तरकाशी : राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा अंडर -17 बालक – बालिका कबड्डी, रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

 

जयप्रकाश बहुगुणा

नौगांव/उत्तरकाशी

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन “राष्ट्रीय खेल दिवस” 29 अगस्त को अंडर – 17 बालक व बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी नौगांव ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द हॉकी के जादूगर के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आयोजित किये जाने के संबंध में कार्यालय जिला युवा कल्याण एंव प्रारद अधिकारी उत्तरकाशी के पत्र संख्या 524/प्रा. र.द. रा.खेदि प०/2024.25 के अनुपालन में मेजर ध्यानचन्द हॉकी के जादूगर का जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में राजकीय इण्टर कॉलेज बडकोट में अंडर-17 कब्डडी एवं रस्साकस्सी बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी विद्यालयों को अनिवार्य रूप से अपने-अपने विद्यालय से एक-एक टीम को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करना है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों को मार्ग एंव भोजन भत्ता देय नहीं होगा।प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम का किट स्वंय का होगा। निर्णायकों का निर्णय सर्वमान्य एव अंतिम होगा। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा, एक प्रतिभागी केवल एक टीम में ही प्रतिभाग करेगा ।खेल प्रतियोगिता प्रातः आठ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के प्रांगण में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *