उत्तराखंड Express ब्यूरो
चंपावत
चंपावत जनपद में एक मैक्स वाहन बिरगुल रोड पर गहरी खाई में गिर गई।हादसे में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का लोहाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. सभी लोग भिंगराड़ा मेला देख कर वापस अपने घर चोड़ाख्याली को जा रहे थे, तभी वाहन दुर्घटनाग्रष्त हो गया।
चम्पावत जिले के रीठासाहिब धुंनाघाट मार्ग में भिंगराड़ा मेले से लधोली की ओर जा रहा मैक्स वाहन (UK 03TA 0043) बिरगुल के पास अनियंत्रित होकर सोमवार शाम 5:00 बजे के आसपास लगभग 30 मी गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 2 बच्चो सहित 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं दुघर्टना मे कुल 12 लोग घायल हो गए हैं वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं।
वाहन मे सवार सभी लोग भिंगराड़ा मेला देख कर खुशी खुशी वापस अपने घर चोड़ाख्याली को जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला तथा 108 व निजी वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर सोनाली मंडल के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने सभी घायलों का उपचार किया गया डॉ सोनाली मंडल ने बताया सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल महिलाओं का एक्सरे किया गया है।