*कर्णप्रयाग महाविद्यालय में युवा संसद में पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग

डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आज धूमधाम से युवा संसद/तरुण सभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती के लिए उद्देश्य से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा संसद/ तरुण सभा के संयोजक डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कहा कि तरुण सभा में नए सदस्यों की शपथ, मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय, प्रश्नकाल का आयोजन, शून्य काल का आयोजन, ध्यान आकर्षण प्रस्ताव आदि क्रियाकलाप किए गए। इस अवसर पर डॉ. मदन लाल शर्मा ने युवा संसद/यूथ पार्लियामेंट/ तरुण सभा के उद्देश्यों को रखा। डा. हरीश बहुगुणा ने कहा कि यह महाविद्यालय में एक नवीन कार्यक्रम है।मुख्य अतिथि नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव ने कहा कि युवाओं में लोकतंत्र के प्रति गंभीरता बढ़ाने के लिए यह एक सार्थक प्रयास है । विशिष्ट अतिथि सभासद कर्णप्रयाग नगर पालिका, नवीन नवानी ने भी इस अवसर पर सभा को संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी. एन.खाली ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में अध्यक्ष की भूमिका प्रज्ञा खंडूरी ने निभाई। इसके अलावा प्रधानमंत्री शुभम, महासचिव रीना, गृहमंत्री प्रियंका, विदेश मंत्री अजय पाटिल, रेल मंत्री अमीषा, शिक्षा मंत्री अंजली, सड़क परिवहन मंत्री दीक्षा, नेता प्रतिपक्ष कपिल, उप नेता प्रतिपक्ष राहुल, वित्त मंत्री सलोनी, खेल मंत्री लवली बिष्ट, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश, कृषि मंत्री प्रिया आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
विपक्षी सांसदों में डौली, प्रियंका, दीया, मयंक भंडारी, चांदनी, अंकिता, सानिया, ज्योति, सोनी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
डॉ. कविता पाठक, डॉ. वी . आर .अंथवाल, तथा डा. मृगांक मलासी ने जज की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा राजनीति विज्ञान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *