जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़/उतरकाशी
चिन्यालीसौड़ नगर पालिका परिषद में नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के ब्रांड एम्बेसडर विक्रम सिंह रावत को सम्मानित किया गया। पालिका के ब्रांड एम्बेसडर को चिन्यालीसौड़ नगर परिषद कार्यालय में नगर पालिका ईओ वीरेन्द्र सिंह पंवार ने शॉल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर का अहम रोल होता है।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत बैठक की गई। इसमें नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर चर्चा की गई। इस बीच अधिशासी अधिकारी पंवार ने नगर में मिशन के ब्रांड एंबेसडर विक्रम सिंह रावत को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए डोर टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने तथा सैंगरीकेशन को लेकर नागरिकों के बीच प्रचार-प्रसार को जोर दिया गया। इस दौरान
गोपाल सिंह रावत ,खेमानंद बिजलवान ,गंभीर सिंह रावत कमल सिंह चौहान,आदि मौजूद रहे।