उत्तरकाशी : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हुआ क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी

 

जनपद के विकासखण्ड हुण्डा की न्याय पंचायत गेवला (ब्रह‌मरखाल) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता श्रीमती स्मिता अवस्थी ने की। आम सभा में मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र कोहली (ब्लॉक प्रमुख डुंडा) एवं जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

बैठक में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 516 महिलाओं ने भाग लिया। योजनाओं की विस्तृत जानकारी खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, BMM इन्दर थापा एवं ग्रुप प्रमोटर श्रीमती कुशमलता नेगी द्वारा दी गई। यमुनोत्री विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख ने फेडरेशन को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु वित्तीय सहायता की घोषणा की।

फेडरेशन की कार्यकारिणी के चुनाव में श्रीमती स्मिता अवस्थी को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया। आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु 50 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा चेक वितरण भी किए गए।

इस मौके पर फेडरेशन के अतिरिक्त क्षेत्रीय महिला प्रतिनिधियों, पंडित सुनील अग्निहोत्री, ग्राम विकास अधिकारी नवीन पवार, नकिया लाल जी एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *