शासन ने किया कई आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 
देहरादून

। उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। आईएएस व पीसीएस के बाद अब शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों स्थानान्तरण किये हैं। डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिूसचना का पदभार वापस ले लिया है तथा अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
ए.पी. अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना बनाया गया। नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी दी गयी है।
मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस की जिम्मेदारी, अरूण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात की जिम्मेदारी, साथ ही चारधाम यात्रा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गयी। मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर पद से हटाया गया, उनको पुलिस अधीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गयी।
नवनीत सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया। मणिकांत मिश्र को एसएसपी ऊधमसिंह नगर बनाया गया। आयुष अग्रवाल को एसएसपी टिहरी बनाया गया, अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी बनाया गया। श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी की जिम्मेदारी दी गयी। अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया। विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल की जिम्मेदारी गयी है। अक्षय प्रहलाद को पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग बनाया गया। चन्द्रशेखर आर घोड़के को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *