उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में 6 दिवसीय रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डीएस मेहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉo डीएस मेहरा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि ‘स्किल इंडिया’ भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत उत्तराखंड सरकार ने एन
नांदी फाउंडेशन जो की एक गैर सरकारी संगठन है के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है, जो उत्तराखंड के युवाओं को विशेषकर छात्राओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाकर कार्य वातावरण में अधिक रोजगार योग्य और अधिक उत्पादक बनाएगा । उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रतियोगिता के युग में उच्च कुशल युक्त ही सफलता प्राप्त कर सकता है । यहां प्रशिक्षण ले रही छात्राओं के लिए घर बैठे एक सुनहरा अवसर मिला है इसका लाभ सभी छात्र-छात्राओं को लेना चाहिए।
इस अवसर पर कौशल विकास की नोडल अधिकारी प्रोफेसर आर एम पटेल ने बताया कि यह कार्यशाला केवल छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें 40 छात्राएं भाग ले रही हैं नंदी फाउंडेशन की प्रशिक्षक मैडम सरिता ने बताया कि 6 दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिन शारीरिक भाषा,( बॉडी लैंग्वेज) एवं अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन 6 दिनों में समूह चर्चा ,तनाव प्रबंधन ,समस्या समाधान का कौशल ,आलोचनात्मक सोच कौशल, जीवन में लक्ष्य निर्धारण, व्यावसायिक संचार इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रही छात्राएं खुशबू ,बुशरा, साक्षी, सुप्रीत, निहारिका, पायल गैरोला , परिधि तोमर के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर डीएन तिवारी, डॉ गिरीश सेठी ,डॉक्टर उषा रानी, डॉक्टर मंजू भंडारी, डॉक्टर पायल अरोड़ा, डॉक्टर मनोज बिष्ट , डॉक्टर सुनैना भट्, डॉ राकेश नौटियाल, उपस्थित रहे।