उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन पी एस जागरूकता कार्यशाला का आयोजन HDFC पेंशन की ओर से आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय से एन पी एस धारक प्रोफ़ेसर्स और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में राकेश नेगी व प्रतीक कुमार द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि एन पी एस खाते में स्कीम चेंज की प्रक्रिया भी है जिससे कर्मचारियों को अनेक प्रकार के लाभ हो सकते है। इस अवसर पर डा. पूरण सिंह खाती,डा. राकेश भट्ट, डा.कुंवर सिंह , डा. सोनिया ने कुछ प्रश्नों के माध्यम से जानकारी ली। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. डी.पी.भट्ट ने बताया कि दी गई जानकारी से कर्मचारियों को अवश्य लाभ होगा। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एन.डी.शुक्ल,प्रो. सतीश पंत, डा.एस. एस. बलूरी,डा.पल्लवी मिश्रा,डा.वल्लरी कुकरेती, डा.वंदना गौड़,डा. त्रिभुवन खाली, डा.पार्वती मिश्रा , डा.रेखा नौटियाल , किरण जोशी, संगीता रावत, विक्रम पवाँर, डा.पंकज पांडेय,, मनोज भूषण, श्रीमती स्नेहलता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. राखी पंचोला ने किया।