जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
थाना बड़कोट पुलिस ने फरार चल रहे एक इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है!वांछित/ ईनामी अपराधियों की धर-पकड़ हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बडकोट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे ढाई हजार रु0 के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
फरवरी 2023 में थाना बडकोट पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में अभियुक्त शिवम फरार हो गया था, गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त की काफी तलाश की गयी, सभी सम्भावित स्थानों में दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त शातिर एवं आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण स्थान परिवर्तित कर गिरफ्तारी से बच रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपर्हता की बरामदगी हेतु अभियुक्त के घर की कुर्की की गयी फिर भी अभियुक्त का कुछ पता नही चल पाया। लम्बे समय से अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर पुलिसअधीक्षकउत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त शिवम को ईनामी अपराधी घोषित कर उसके ऊपर 2500 रु/ का ईनाम रखा गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बडकोट के नेतृत्व में पुनः पुलिस व एस0ओ0जी की संयुक्त टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर कल अभियुक्त शिवम उर्फ शुभम को गोविन्द विहार, शान्तिगढ जनपद देहरादून से गिरफ्तार कर अपहर्ता को बरामद किया गया ।
नाम/पता अभियुक्त- शिवम उर्फ शुभम पुत्र राजेश निवासी ग्राम कृष्णा थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी, उम्र-24 वर्ष
*पुलिस टीम में ए रहे शामिल –
1- थानाध्यक्ष बडकोट दीपक सिहं कठैत
2- उ0नि0 मेघा आलकोटी
3- अपर उ0नि0 अनिल बिष्ट
4- हे0का0 मोहन ठाकुर
5- कानि0 संजय असवाल
6- कानि0 गौरव रावत
7- म0कानि0 पूनम लेखवार
8- हे0कानि0 बबलू खान (SOG UKI)
9- हे0का0 ओसाब खान (SOG UKI)