महाविधालय में आयोजित छह दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

देहरादून

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून के 6 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार की रोजगार परक योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने नांदी फाउंडेशन से हस्ताक्षरित किया है,जो उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय संस्थानों में छात्राओं के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में दिनांक 9 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर आज 14 सितंबर को समाप्त हुआ। इन 6 दिनों में 40 छात्राओं द्वारा साक्षात्कार कौशल, उद्देश्य निर्धारण, ड्रेस सेंस, शारीरिक भाषा के साथ-साथ समय एवं तनाव प्रबंधन के विभिन्न पाठ्यक्रमो का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को चार समूह में विभक्त कर उन्हें विभिन्न टास्क प्रदान कर उनके कौशल विकास की परख की की गई। जिसमें तनु ग्रुप की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राचार्य के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की प्रशिक्षिका मैडम सरिता ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिन छात्रों का संप्रेषण कौशल, बॉडी लैंग्वेज अपेक्षाकृत कम था, प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन उनमें आनापेक्षित परिवर्तन हुआ है ,जो कि प्रशंसनीय है। इस अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर कौशल विकास के नोडल अधिकारी प्रोफेसर आर एम पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं से अच्छे फीडबैक प्राप्त होने पर इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी महाविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अध्यापक ,प्राधिकाऐं एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *