जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मंगलवार को भटवाडी़ ब्लाक के मुख्यालय से निकटवर्ती गांव कोटियालगांव में नव् नियुक्त् मुख्य विकाश् अधिकारी सुंदर लाल सेमवाल द्वारा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंन्तर्गत लाभार्थियों श्रीमती सुनैना देवी , सारिता देवी, गीता देवी, सोना माला, पिंकी देवी, पुष्पा देवी का आवास पूर्ण होने पर उन्हें आवास की चाबी,आवास पूर्ण प्रमाण पत्र व गृह प्रवेश के तहत कीचन की सामग्रियों हेतु 6000रू०का चेक लाभार्तियों को ग्रह प्रवेश के अवसर पर प्रदान किया जो कि लाभार्थियों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित किये जायेगें l
मुख्य विकाश् अधिकारी ने कहा की केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वकांक्षी योजनाओं से निश्चित रूप से जनपद के विभिन्न विकास खंडो में पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो रहे है । तत्पशाचत मुख्य विकाश अधिकारी द्वारा गाऊं के ऊपरी हिस्से मे किये गये जल सरंक्षण व संवर्धन तथा प्राकृतिक स्रोतों को पुनर्जीवित करने को लेकर सारा के तहत कोटियालगांव में खन्तियों का निरीक्षण कर जायजा लिया l
इस दौरान सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय – समय पर जल संचय के संवर्धन को लेकर खन्तियों का निर्माण करवाया जाये l लक्ष्यों को निर्धारित करते हुये जल कुण्डों का निर्माण भी जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण है l
अतः सामूहिक जन सहभागिता व जल धारों को रिचार्ज करने के छोटे – छोटे समूहिक प्रयास जल संरक्षण के कार्यों को मजबूती प्रदान करेगें