उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में आज क्रीमी सप्ताह के अंतिम दिन 18 वर्ष तक की आय के लगभग 350 छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवा का वितरण किया गया ज्ञातव्य है कि खराब लाइफ स्टाइल खराब खाना पानी पीने की वजह से पेट में कीड़े हो सकते हैं खाने से पहले हाथ मत होना गंदा और बासी भोजन खाने और कई बार खराब खाने से भी पेट में कीड़े हो सकते हैं सभी छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष की आय के हैं वह क्रीमी मुक्त हो इस उद्देश्य से महाविद्यालय में 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल टेबलेट( गोली )का वितरण किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर रोवर्स -रेंजर्स के कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर नीतू बलूनी एवम डॉक्टर पायल अरोड़ा(रेंजर्स ) तथा डॉ राकेश नौटियाल (रोवर्स )को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी । रोवर्स रेंजर्स के बैनर तले यह महाविद्यालय का पहला कार्यक्रम होने की वजह से भी यह महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एम पटेल, डॉक्टर डीएस मेहरा, डॉक्टर उषा रानी नेगी ,डॉo प्रोफेसर कुलदीप सिंह रावत डॉ पंकज बहुगुणा, डॉक्टर डीपी पांडे ,डॉक्टर डॉ मनोज बिष्ट, डॉक्टर माधुरी डॉक्टर ,मंजू भंडारी, डॉक्टर प्रतिभा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं उपस्थिति रही।