उपलब्धि : ग्राम पोरा के अवधेश बिजल्वाण ने दसवीं रैंक हासिल कर बने असिस्टेंट प्रोफेसर

जयप्रकाश बहुगुणा 

पुरोला /उत्तरकाशी

 

पुरोला विकासखंड के पोरा गांव के प्रतिभावान अवधेश बिजल्वाण ने असिस्टेंट प्रोफेसर में दसवां स्थान प्राप्त कर उन्होंने पुरोला विकासखंड सहित गांव का जनपद के साथ अपने माता-पिता गुरु जनो का नाम रोशन किया है । डॉक्टर अवधेश की प्रारंभिक शिक्षा श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल पुरोला , इण्टरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज परोला से तथा उन्होंने स्नातकोत्तर श्रीगुरु राम रायपब्लिक कालेज देहरादून से हुई है,इसी कालेज से‌ बी एड की‌ डिग्री‌ हासिल की ।डाॅ अवधेश नेCTET,USET,NETजैसी‌ परीक्षा उत्तीर्ण कर आज यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर दसवां स्थान प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है । अवधेश ने इसका‌ श्रेय‌अपने माता-पिता को दिया है।
अवधेश के पिताजी डॉक्टर राधेश्याम बिजल्वाण सेवानिवृत शिक्षक तथा माता श्रीमती कुलवंती बिजल्वाण गृहणी हैं अवधेश की इस उपलब्धि पर विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हरि मोहन नेगी ,प्रोफेसर आसाराम बिजल्वाण ,चंद्रभूषण बिजल्वाण , गुरु प्रसाद ,प्रधान ग्राम पंचायत पोरा आनंद बिजल्वाण ,रोशन बिजल्वाण,मनोज बिजल्वाण, अंकित रावत ,नीरज , अयोध्या प्रसाद, देवव्रत सहित क्षेत्र के सभीस्नेही जनो ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *