जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विकास भवन परिसर के चारों ओर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी जयन्ती से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल की मौजदूगी में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया l स्वच्छता अभियान में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बढ़चढ़ प्रतिभाग किया गया l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाये रखने के साथ ही आमजन को इस ओर जागरूक करने की शपथ दिलाई l उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के जरीये संन्देश दिया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में समय- समय पर स्वच्छता कार्यों के अभिनव प्रयास क्रियान्वित किये जायें l यह हमारे जनपद के लिये गौरवपूर्ण विषय है कि देश के प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में भटवाडी़ ब्लाक के झाला गांव में नवयुवक मंगल दल द्वारा “धन्यवाद प्रकृति अभियान” के अंतर्गत नियमित रूप से स्वच्छता अभियान व कूड़ा निस्तारण संचालित की सहराना की है l
हम सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है कि घरों से निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग कर निस्तारित के लिये कूड़ा गाड़ियों को सौंपे lआईये प्राकृति को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें lस्वच्छता कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l