उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
उत्तराखंड में निकायों की तरह त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव भी समय पर नहीं हो पाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शनिवार को पंचायत में नई मतदाता सूची बनाने की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 13 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल इसी साल नवंबर में खत्म हो रहा है। लेकिन अभी मतदाता सूची के साथ ही आरक्षण तय नहीं हो पाया है। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगे बढ़ना तय है। मालूम हो कि सरकार इससे पहले निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल दो बार बढ़ा चुकी है। शनिवार को निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने हरिद्वार को छोड़ सभी जिलाधिकारी को नए सिरे से मतदान सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि 13 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है, इसके बाद फरवरी माह तक पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड होने के आसार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मार्च के बाद ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो पाएंगे।
1 जनवरी 2025 को जो भी 18 साल का पूरा होगा, वह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता बन सकेगा। आयुक्त सुशील कुमार के आदेश के मुताबिक उक्त तिथि को जो भी उम्र पार कर रहे हैं, उन्हें भी हर हाल में सूची में शामिल करें।
अक्टूबर से नौ तक पंचायत बार नोडल अधिकारी नामित होंगे, 10 से 13 तक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी, 14 से 19 तक प्रशिक्षण व लेखन सामग्री कार्य संपन्न करना होगा, 20 अक्टूबर से 16 नवंबर तक घर-घर जाकर मतदाता बनाना होगा, 17 से 20 तक मतदाता सूची तैयार करनी होगी, 21 से 22 तक मतदाता सूची चुनाव कार्यक्रम में जमा करना होगा, 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक मतदाता सूची को डाटा एंट्री करनी होगी, 23 से 24 तक जन सामान्य को मतदाता सूची उपलब्ध करानी होगी, 25 को मतदाता सूची का आलेख का प्रकाशन, 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक आपत्तियां प्राप्त करना, 2 जनवरी से पांच तक आपत्तियों का निस्तारण, 6 से 7 जनवरी तक सूची का पांडुलिपियां तैयार करना, 8 से 9 तक पांडुलिपि सूची चुनाव कार्यालय को उपलब्ध करानी, 10 से 11 तक सूची की टाटा एंट्री करना, 12 जनवरी को मतदाता सूची नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना, 13 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।