जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के वन कर्मियों द्वारा स्थानीय बोली भाषा में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को वन्यजीवों के सरक्षण के प्रति जागरूक किया गया! वन कर्मियों द्वारा मुग़रसंती रेंज व रंवाई रेंज के अंतर्गत वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय हाई स्कूल कफनोल में वन्यजीव जागरूकता और मानव वन्यजीव संघर्ष संबंधी विषय पर नुकाड़ नाटक का मंचन स्थानीय भाषा में किया गया ।इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट साधुलाल पलियाल द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण विषय पर व्याख्यान दिया गया! तथा छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई!शेखर सिंह राणा वन क्षेत्राधिकारी मुगरसंती द्वारा छात्रों को वन एवम वन्यजीवों के महत्व व उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।वन विभाग द्वारा इस अवसर पर स्कूल में पैटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया!
वन विभाग की टीम में वन दरोगा जवाहर लाल, सरदार रावत,ताराचंद, यसपाल पंवार, अरविंद , वन बीट अधिकारी मंगल रावत, धनवीर, मोहित, संजय , जय, प्रियंका, तेजस्वरी, सरस्वती व अन्य वनकर्मी व वन श्रमिक उपस्थित रहे।