महाविद्यालय के हिंदी विभाग में हुआ विभागीय परिषद का गठन

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग/ चमोली

डॉo शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के हिंदी विभाग में दिनांक 8 अक्टूबर को विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी०एन० खाली ने छात्र-छात्राओं को विभागीय परिषद एवं जीवन में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। विभाग प्रभारी डॉ० राधा रावत ने छात्र-छात्राओं के सम्मुख विभागीय परिषद के गठन और उसके उद्देश्य को लेकर जानकारी प्रस्तुत की। विभागीय परिषद के संबंध में डॉ० चंद्रमोहन जनस्वाण व रविंद्र नेगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। विभागीय परिषद में एमo एo तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी राखी को अध्यक्ष, एमo एo प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रिया को उपाध्यक्ष, बीo एo पंचम सेमेस्टर की छात्रा ऊष्मिता को सचिव, बीo एo तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी रिया को संयुक्तसचिव, बीo एo प्रथम सेमेस्टर से कुमारी अमीषा को सहसचिव नियुक्त किया गया। बीo एo प्रथम सेमेस्टर से मोहित को छात्र व कुमारी नेहा को छात्रा प्रतिनिधि, बीo एo तृतीय सेमेस्टर से सचिन कुमार को छात्र व कुमारी मोनिका को छात्रा प्रतिनिधि, बीoएo पंचम सेमेस्टर से सूरज कुमार को छात्र व कुमारी मोनिका को छात्रा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया गया। हिंदी के प्राध्यापक डॉo चंद्रमोहन जनस्वाण ने भी अपनी स्वरचित कविता “अस्तित्व की छाया में” शीर्षक कविता का वाचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *