उत्तरकाशी : देवलसारी गांव में चार दिवसीय कृषि, बागवानी उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

नौगांव /उत्तरकाशी

 

रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता व उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के सहयोग से देवलसारी गांव में चार दिवसीय कृषि / बागवानी उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ!जिसमें देवलसारी गांव की महिलाएं व विभिन्न समूह सहायता समूह की महिलाओं ने उड़द बड़ी , नाल बड़ी , पेठा बड़ी , आंवला अचार बनाने के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमिता परमार महिला मोर्चा महामंत्री भाजपा , पूजा परमार राणा ( ANM ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव , कपिल चौहान ब्लाक कृषि अधिकारी , राजवीर सिंह सहायक कृषि अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया !
मुख्य अतिथि पूजा परमार राणा ने किसानों को कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के फायदे बतायें ओर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम गांव में समय-समय पर होने चाहिए जिससे महिलाएं भी स्वरोजगार से जुड़ सके!लता नौटियाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद उड़द बड़ियां ,नाल बड़ी , अचार , जूस , चटनी उत्पाद तैयार होगा उसको रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समिति द्वारा मार्केटिंग की जायेगी जिससे महिलाओं का आर्थिक विकास होगा!
इस अवसर पर रूद्रा एग्रो के पदाधिकारी रमेश , नरेश , पिताम्बरदत , जसपाल परमार , सन्दीप , मीना , लता समेत स्थानीय किसान भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *