डॉ बी आर अम्बेडकर बालिका छात्रावास में माता मंगला के जन्मदिन पर हंस कल्चरल ने छात्र -छात्राओं को वितरित की प्रतियोगी पुस्तकें

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

डॉ भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में माता मंगला के जन्मदिन के अवसर पर हंस कल्चरल की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी पुस्तकें वितरण की गई। इसके साथ ही वहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डॉ बी आर अम्बेडकर छात्रावास में माता मंगला के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल, अध्यक्षता कर रहे जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने किया। इसके बाद हंस कल्चरल से जुड़े लोगों ने अतिथियों के साथ मिलकर छात्रावास के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी पुस्तकों के सेट सहित छाता और वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि अम्बेडकर छात्रावास में पहली बार अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए भी हॉस्टल सुविधा उपलब्ध की गई है। जनपद के हर विकासखंड से इन दोनों छात्रावास में छात्र और छात्राएं रह रही हैं। वहीं उन्होंने हंस कल्चरल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी ओर दूरस्थ क्षेत्र के गरीब बच्चों को यह सहायता दी है। उसका इन छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और यह उनके लिए प्रेरणा भी है कि किस प्रकार दूसरों की मदद की जा सकती है। वहीं प्रताप रावत और हरीश डंगवाल ने माता मंगला और भोला महाराज सहित उनके हंस कल्चरल और फाउंडेशन की ओर से देश और प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा में किए गए मानवीय कार्य और उनकी ओर से विभिन्न क्षेत्रों में दी जा रही सहयता पर प्रकाश डाला ओर कहा कि हम सबको उनके नेक कार्यों के पदचिन्हो पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन विपिन नेगी ने किया। इस मौके पर सत्यदेव पंवार, जितेंद्र गुसाईं,संजय पंवार, मनोज रावत, सुरेश भट्ट, महेश सेमवाल, कुलदेव पंवार, विनोद, आकाशदीप, अंशुल, राजलक्ष्मी, हेमकान्त नौटियाल, नितिन रमोला, सूर्यप्रकाश नौटियाल, प्रकाश रांगड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *