उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
आगामी 7 नवम्बर 2024 को दून विश्वविद्यालय, देहरादून के नित्यानन्द ऑडिटोरियम में प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों में बसे प्रवासी उत्तराखण्डी भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखण्डियों की सहभागिता के माध्यम से प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को गति देना है। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से किया जाएगा, जिसमें प्रवासी उत्तराखण्डियों के सहयोग और निवेश पर विस्तृत चर्चा होगी।
सम्मेलन के तीन महत्वपूर्ण सत्रों में उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था, निवेश के अवसर और पर्यटन के महत्व पर चर्चा होगी। इसके अलावा कृषि, बागवानी और ग्राम्य विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। ये सत्र प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति का संरक्षण और प्रसार, राज्य को फिल्म शूटिंग के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने और क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म निर्माण पर मंथन किया जाएगा। यह मंच प्रवासी उत्तराखण्डियों को प्रदेश के विकास में योगदान देने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।