उत्तरकाशी : अपनी नियमित जीवन शैली में आयुर्वेद को शामिल कर रहें निरोग : डॉ एकता कठेत

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बडकोट/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय आयुष विंग राणा चट्टी द्वारा लिटिल स्टार स्कूल रानाचट्टी में एक आयुर्विदया शिविर का आयोजन किया गया । आयुर्वेद विद्या शिविर आयुष मंत्रालय की एक विशेष पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जीवन शैली जनित रोग जैसे बीपी डायबिटीज आदि से बचाना है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है । इस शिविर में छात्रों को उचित दिनचर्या, ऋतुचार्य, संतुलित आहार एवं योगाभ्यास आदि की जानकारी दी गई और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया । इस अवसर पर टीम द्वारा विद्यालय को एक पेन ड्राइव प्रदान की गई जिसमें सरल सुगम भाषा में उचित स्वास्थ्य हेतु संपूर्ण जानकारी दी गई है तथा पेन ड्राइव के माध्यम से टीम द्वारा आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी गई । इसके अलावा आयुर्वेद तथा रोगों से बचाव की जानकारी के विभिन्न फ्लेक्स भी प्रदान किए गए ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एकता कठैत ने अध्यापकों एवं बच्चों से आग्रह किया की सभी अपनी जीवन शैली में आयुर्वेद को अपननाये और संपूर्ण स्वस्थ्य जीवन प्राप्त करें। इस आयुर्विदया शिविर में छात्रों को न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई बल्कि उन्हें आयुर्वेदिक जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया । शिविर में योग तथा प्राणायाम के महत्व पर विशेष कर जोर दिया गया जिससे छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार हो सके। डॉक्टर एकता कठैत ने छात्रों को नियमित रूप से योग और प्राणायाम करने की सलाह दी और संतुलित आहार के महत्व को समझाया इस अवसर पर प्रधानाचार्य शरद पॉल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्होंने आयुष मंत्रालय की इस पहल की सराहना भी की। इस अवसर पर डॉक्टर एकता कठैत ,फार्मेसी अधिकारी नाती शाह डॉक्टर पवन कठैत ,सुंदरलाल अनुज चौहान एवं प्रधानाचार्य शरद पॉल अध्यापक श्रीमती मिनकोष , आशीष ,आकाश जगमोहन आदि ने योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *