जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
बहु प्रतिक्षित तिलाड़ी – बड़कोट नलकूप पेयजल योजना का शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने विधिवत शिलान्यास कर दिया है, सबकुछ कार्यक्रम तय समय के अनुसार हुआ तो पेयजल योजना का कार्य आगामी छह महीने में पूर्ण हो जायेगा! आज शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने तिलाड़ी बड़कोट में लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल नलकूप का शिलान्यास करते हुए योजना का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने नगर पालिका बड़कोट के सभी नगरवासियों को बधाई देते हुए उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह नलकूप पेयजल योजना मात्र छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगी और आने वाले गर्मीयों के सीजन में यह बड़कोट की जनता की पेयजल की समस्या को दूर करने में सबसे बड़ी सहायक सिद्ध होगी । यमुनोत्री विधायक ने उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ जल्द नलकूप पेयजल योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए!विधायक ने कहा कि नगर पालिका बड़कोट यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव है, तथा यहां से प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालू माँ यमुना के दर्शनों को आवागमन करते हैँ, पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण स्थानीय वासिंदो के साथ श्रधांलुओं को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था, इस नलकूप पेयजल योजना के निर्माण से पेयजल की समस्या का समाधान हो जायेगा!
वही अधिशासी अभियंता विनोद पांडे ने आस्वस्त किया कि सब कुछ सही रहा तो 15 मार्च 2025 तक टैंकों तक नलकूप पेयजल योजना का पानी पहुँचा दिया जाएगा।जिससे नगर पालिका बड़कोट में पेयजल की किल्ल्त दूर हो जाएगी!
नलकूप पेयजल योजना के शिलान्यास अवसर पर अधिशासी अभियंता विनोद पांडे, सहायक अभियंता देवराज तोमर, अवर अभियंता कुलदीप बिजल्वाण, सामाजिक कार्यकर्ता अजबीन पंवार, समिति के सरपंच अजय रावत, उपेन्द्र असवाल, ओंकार बहुगुणा आदि लोग मौजूद रहे!विदित रहे कि इस वर्ष गर्मियों के सीजन में बड़कोट नगर में भीषण पेयजल संकट हो गया था, स्थानीय लोगों ने डेढ़ माह से अधिक समय तक अनशन व भूख हड़ताल की थी!विभाग ने दर्जनों छोटे बड़े टेंकरो के द्वारा पेयजल सफ़लाई कर किसी तरह समस्या को संभाला था!