जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की मद से जिले के विद्यालयों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का बीड़ा उठाया गया है। खनिज न्यास की मद से स्वीकृत तैंतीस लाख बीस हजार रूपये की धनराशि से जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के संपर्क मार्ग एवं आंतरिक सड़कों की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। विद्यालयों को सुदृढ बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने के द्वारा आज फिर से जिले के 117 विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था तथा राजीव गॉंधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में पढने वाले छात्रों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था हेतु न्यास की मद से बासठ लाख अड़तीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए जिले के सरकारी विद्यालयों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने न्यास की मद से कुछ समय पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी-पुरोला को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग एवं विद्यालय परिसर की आंतरिक सड़कों को सुधारने एवं संवारने के लिए तैंतीस लाख बीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की थी। इस धनराशि से अत्यंत खराब अवस्था में पड़े धुनगिरी मोटर मार्ग को सुधारने के साथ ही इंटरलॉकिंग टाईल्स व पैच मरम्मत का कार्य पूरा होने वाला है। इस मार्ग की मरम्मत के साथ ही नवोदय विद्यालय के आंतरिक मार्गों का सुधार होने के फलस्वरूप नवोदय विद्यालय के छात्रों, क्षिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।
इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने आज फिर से खनिज न्यास की मद से जिले के 48 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2040 फर्नीचर सेट उपलब्ध कराने के लिए चालीस लाख अस्सी हजार रूपये और 69 राजकीय प्राथमिक विद्यालयो में 424 फर्नीचर सेट उपलब्ध कराने के लिए आठ लाख अड़तालीस हजार की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्वीकृत की है। इसके साथ ही राजीव गॉंधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्रों की आवासीय व्यवस्था हेतु 150 बिस्तरों के सेट उपलब्ध कराने के लिए तेरह लाख दस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।