मेडिकल कॉलेज में खेल व सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव जील- 2024 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

उत्तराखंड Express ब्यूरो

श्रीनगर गढ़वाल

राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम जील- 2024 का रंगारंग कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले छात्र-छात्राओं को चमचमाती ट्राफियां एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, नगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल एवं प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एमएस डॉ. अजेय विक्रम सिंह, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. जय कुमार व उपस्थित संकाय सदस्यों के हाथों विजेता व उप विजेता एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।
कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी एवं नगर अध्यक्ष दिनेश असवाल ने सभी भावी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा काम करे कि चिकित्सा सेवा में जहां भी सेवाएं देने के लिए जाए, वीर चन्द्र सिंह गढवाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का नाम ऊंचा हो व रोशन हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी की मेहनत और लगन का प्रतिफल है कि आज मेडिकल कॉलेज में तमाम सुविधाएं बढ़ी है। जिसका लाभ मरीजों के साथ ही संस्थान के फैकल्टी, छात्र एवं कर्मचारियों को मिल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में बुलाये जाने हेतु कॉलेज की आयोजन टीम का आभार प्रकट किया। इससे पूर्व मिस्टर जील एवं मिस जील प्रतियोगिता में पहुंचे वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सस्कृति के धरोहर द्वारा विभिन्न गढ़वाली व अन्य फिल्मो में अपना अभिनय दे चुके विमल बहुगुणा ने हुड़के की थाप पर विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां देकर प्रेक्षागृह में बैठे छात्र-छात्राओं को झूमने व सोचने पर विवश कर दिया। साथ ही अपने जीवन में मंच में आने की विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और एमबीबीएस छात्र छात्राओं से ऐसे कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक के कठिन प्रोफेशन मे सांस्कृतिक व खेलो मे भागीदारी हम सबको पॉजिटिव रखते हुए गलत व्यसनों से दूर रखती है। जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता हयात सिंह झिक्वाण ने छात्रों के वार्षिकोत्सव की बधाई दी और वर्तमान में प्रगति के पथ में बढ़ रहे मेडिकल कॉलेज पर हर्ष जताया। सांस्कृतिक संयोजक डॉ. दीपा हटवाल एवं खेलकूद संयोजक डॉ. जय कुमार ने जील महोत्सव में संकाय सदस्यों एवं छात्रों के सहयोग के लिए आभार जताया और बेहतर आयोजन के लिए सभी छात्रों को बधाई दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने अनुशासन मे रहकर जील – 2024 के वार्षिक आयोजन के सफल सम्पन्न होने पर सभी छात्र छात्राओ को बधाई दी। कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों के साथ ही फैकल्टी द्वारा कार्यक्रमों को बेहतर ढ़ग में संचालन में अहम भूमिका रही। इस मौके पर ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. निरंजन कुमार गुंजन, डॉ. तृप्ति श्रीवास्वत, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. सुनीता पंडिता, डा निरंजन आदि उपस्थित रहे।
—————-
मिस्टर जील 2024 बने उत्कृष्ट और मिस जील बनी कृतिका
वार्षिकोत्सव जील 2024 में मिस्टर जील एवं मिस जील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 2023 बेच के उत्कृष्ट थपलियाल मिस्टर जील बने। जबकि 2021 बेच की कृतिका ने मिस जील बनने का खिताब जीता। स्टॉर ऑफ द नाइट समृद्ध रावत और बेस्ट ड्रेस में ऋषव और रश्मि प्रथम रहे। इसके साथ ही रंगोली, कविता, पोस्टर, डांस, क्वीज, कैरम, ग्रुप डांस, फेस पेंटिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैंडमिंटन, पिट्ठू, फुटबॉल, गायन, रस्साकस्सी, टेबल टेनिस, बास्केबॉल, चेंस, डिबेट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
—-
ये छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित-
जील 2024 में विभिन्न सांस्कृतिक एंव खेल कूद प्रतियोगिता में प्रभलीन, कामाक्षी, रश्मि, आराध्या, ऋषभ, मेघा, कृतिका, कोमल, रिया, श्रेया, मिनाक्षी, मोहित, निशांत, आयुषी, मानसी, अभिषेक, कार्तिक, गरिमा, साक्षी, अग्रिता, अन्नया, कुनाल, प्रतिभा, शैलीका सहित अन्य सभी छात्र – छात्राये सम्मानित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *