उत्तरकाशी : सनातन हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी के आश्रम पर पथराव, पुलिस जुटी जाँच में

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

बीते गुरुवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर हुए बवाल का प्रकरण अभी ठण्डा भी नहीं हुआ की शनिवार देर रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बड़कोट उपराड़ी में सनातन हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष महंत केशव गिरी जी के आश्रम पर पथराव कर दिया! जिससे सनातन हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बड़कोट दीपक कठैत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

पथराव की घटना से सनातन समुदाय में भारी नाराजगी फैल गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं।
बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि उन्हें रात को ही इस घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने केशव गिरी महाराज से बातचीत कर मामले की और जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया।तथा कहा कि आश्रम को जाने वाले रास्ते में जो सी सी टी वी कैमरे लगे हैं उनकी जाँच की जा रही है, उक्त मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसे बख्सा नहीं जायेगा!

स्थानीय यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और उपराड़ी के ग्राम प्रधान शांति बैलवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राना ने भी घटना की सत्यता की जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। सभी ने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपील की है!विदित रहे कि उत्तरकाशी में हुए सनातन धर्म आक्रोश रैली में महंत केशव गिरी महाराज ने भी समर्थकों सहित प्रतिभाग किया था, अब पूरे प्रकरण की पुलिस पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *