“पी जी कॉलेज के दो दिवसीय 45 वां वाषिर्क क्रीडा समारोह का प्राचार्य ने किया शुभारम्भ

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग /चमोली

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली का 45 वां वाषिर्क क्रीडा समारोह 2024-25 का उद्घाटन महाविद्यालय मे प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) वी एन खाली ने तीनो संकाय के झण्डारोहण एंव एन सी सी के छात्र एंव छात्राओ द्वारा दी गयी मार्च पास्ट की सलामी के साथ सुभारम्भ किया। प्राचार्य एंव समस्त प्राध्यापको कर्मचारियो का बैच अलंकरण किया गया प्राचार्य महोदय द्वारा वाषिर्क क्रीडा समारोह के उद्घाटन करते हुए कहॉ कि खेल हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्रियाकलाप है। खेल-कूद से मन एंव मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वाले छात्र एंव छात्राओ को शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी छात्र एंव छात्रायें पूर्ण अनुशासन एंव खेल भावना से क्रीडा के सभी अधिकृत नियमो का पालन करते हुए महाविद्यालय की गरिमा ,सम्मान एंव खेल के गौरवान्वित कर भाग लेंगे। साथ ही कहा कि खेल मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा मे भाग लेकर आगे बढने चहिए। आज महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्र एंव छात्राये आज राष्ट्रीय एंव अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर सकते है। खेल प्रतिस्पधाओ मे सभी छात्र एंव छात्राओ को अनुशासन मे रहकर प्रतिभाग करने कहा।
क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा की विस्तृत रिपोर्ट मंच के माध्यम से रखी।प्रतियोगिताओ के नियम निर्देश छात्र एंव छात्राओ को मंच के माध्यम से बताये सभी छात्र एंव छात्राये नियमो एंव निर्देशो के अधीन रहकर प्रतियोगिताओ मे भाग लेने की संभावनाएं दी।मंच का संचालन डॉ आर सी भट्ट ने किया। खेल प्रतियोगिताओ का शुभारंभ गत वर्ष की छात्रा चैम्पियन अमीषा को प्राचार्य एंव क्रीडा प्रभारी द्वारा मशाल जलाकर खेल मैदान के चारो ओर मशाल दौड लगाकार कर किया।
प्रथम दिवस पर निम्न प्रतियोगिताये सम्पन्न हुई।
1-गोला फेंक छात्र/छात्रा वर्ग-जिसमे क्रमशः-
2-चक्का फेंक छात्र एंव छात्रा वर्ग जिसमे क्रमशः-राहुल कुमार,अंशुल रावत,आदित्य कुमार,छात्रा -गुंजन,वबीता,खुशबू
3-भाला फेंक छात्र एंव छात्रा वर्ग जिसमे क्रमश: – राहुल कुमार,वैभव नेगी,योगेश सिंह,सोनाली,गुंजन,आयशा,
4-ऊॅची कूद छात्र एंव छात्रा वर्ग क्रमश :- नीरज राणा,वेदान्त टाकुली, युवराज सिंह , कविता,सविता, सोनाली ,
5-लम्बी कूद छात्र एंव छात्रा वर्ग

7-100 मीटर दौड छात्र एंव छात्रा वर्ग क्रमश:-सोनाली,अमीषा,प्रिया,
8-200 मीटर दौड छात्र एंव छात्रा वर्ग मे क्रमश:-सोनाली,प्रिया, कविता,
9-400 मीटर दौड मे छात्र एंव छात्रा वर्ग मे क्रमश:- प्रिया,सनिया,सविता,
10-800 मीटर दौड मे छात्र एंव छात्रा वर्ग मे क्रमश:-गुंजन,सविता,सनिया,
11-1500 मीटर दौड छात्र एंव छात्रा वर्ग मे क्रमश :- कविता,सविता,सानिया
12-3000 मीटर दौड छात्रा वर्ग प्रतियोगिताओ सम्पन्न हुई।
13-5000 मीटर दौड केवल छात्र वर्ग आयोजित की गयी।
15-कैरम प्रतियोगिता मे छात्र एंव छात्रा वर्ग मे सम्पन्न हुई।
16-टी टी प्रतियोगिता मे छात्र एंव छात्रा वर्ग की सम्पन्न हुई।
17-बैडमिंटन प्रतियोगिता मे छात्र एंव छात्रा वर्ग से सम्पन्न हुई।
18-शतरंज प्रतियोगिता मे छात्र एंव वर्ग से दिव्याशु पुरोहित, नीरज राणा।
19 -बालीबाॅल प्रतियोगिता छात्र एंव छात्रा वर्ग सम्पन्न हुई जिनमे उक्त छात्र एंव छात्राये।प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी एंव छात्र एंव छात्राओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *