उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट
राजकीय इंटर कालेज बड़कोट में बुधवार को युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, डायट प्राचार्य संजीव जोशी एवं खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम बृजेश तिवारी ने खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कल्याण विभाग पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार के खेलों का आयोजन कर रहें है, यह उन खेल प्रतिभागियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो खेल में रूचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहीं से उनके आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है। खेल में जीत महत्वपूर्ण
नहीं, बल्कि खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है।
ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र नेगी ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में दौड़, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को अनुशासित रह कर खेलों में प्रतिभाग करने की अपील की। इनसे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने बॉलीबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हिये टॉस कर गेम की शुरुआत की। साथ ही इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा प्राची का राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में चयनित होने पर उपजिलाधिकारी श्री तिवारी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, डायट प्राचार्य संजीव जोशी, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी, युवकल्याण अध्यक्ष आज़ाद डिमरी, प्रधानाचार्य मनोज राही, किसान मोर्चा गढ़वाल संयोजक विजय रावत, ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र नेगी, जिला खेल समन्वयक अवतार चौहान, सुनील थपलियाल, सिद्धि प्रसाद भट्ट, गोविंद सिंह राणा, जयदेव रावत, नरेश नौटियाल, उमेद रावत, प्रकाश सिंह, प्यारेलाल, मुन्नी रावत, मनोरमा चौहान, शिखा तोमर, अमोद सिंह, विनोद चौहान, गणेश चौहान, बृजेश्वर नौटियाल, उजली सिंह, यशपाल सिंह, प्रमोद राणा, किरण नौटियाल, रविंद्र सिंह, यशपाल सिंह, विशम्बर नौटियाल, अंजलि नेगी, जगपाल चौहान, दर्शन सिंह, शशिकांत, मुकेश पैन्यूली आदि मौजूद थे।