उत्तरकाशी : सीडीओ ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित काष्ठ कला ग्रोथ सेंटर का स्थलीय निरिक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

पुरोला /उत्तरकाशी

आजीविका संवर्धन के अंन्तर्गत काष्ठ कला के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जनपद में ऐसे कार्यों को बढ़ावा व विकसित रूप दिया जाये, जिनसे शिल्पकारों को आय सृजन के अवसर प्राप्त हो l

पुरोला विकास खंड के ग्राम पंचायत श्रीकोट में उद्योग विभाग द्वारा संचालित काष्ठ कला ग्रोथ सेंटर का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l इस दौरान उन्होंने सेन्टर में 02 माह से संचालित की जा रही काष्ठ कला कार्यशाला का भी अवलोकन किया!उन्होंने स्थानीय समूह की महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुये, कहा कि आजीविका के क्षेत्र में ग्राम्य विकास तथा अन्य रेखीय विभागों से सहयोग की दिशा में कार्य क्रियान्वित किये जायेगें l कार्यशाला में शिल्पकारों द्वारा निर्मित लकड़ी के टेबल, कुर्सी, चाय ट्रेरे, आदि आधुनिक क्रिया – कलापों की सराहना करते हुये, मुख्य विकास अधिकारी ने शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया l
उन्होंने मडुआ, चौलाई, लाल धान आदि अन्य स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग व पैकेजिंग कार्यों को आधुनिक रूप दिये जाने के संबंध में परियोजना प्रबंधक रीप को जरूरी दिशा-निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि आजीविका के जरीये जनपद के सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों की अपार सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदीयों की श्रेणी में लाये जाने के भरसक प्रयास किये जायें l
तत्पश्चात उन्होंने घिवरा में विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर में रिंगाल द्वारा निर्मित विभिन्न उपकरणों के साथ स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया l सेन्टर में स्थापित मशीनों के संचालन को उपयोगी रूप क्रियान्वित करने के आवश्यक निर्देश दिये l

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी पुरोला, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, ग्राम प्रधान श्रीकोट धीरपाल सरियाल आदि उपस्थित रहे l
————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *