जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी जनपद के पांच दिव्यांग जनों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में सम्मानित किया!सम्मानित होने वालों में स्वरोजगार में रत दिव्यांग सलाहकार समिति के सदस्य बड़कोट निवासी सुरेन्द्र सिंह रावत, चिन्याली सौड़ के नक्सा सिंह, ब्रह्माखाल के तुसार चंद,डुंडा की सोबन देइ व चिन्याली सौड़ के सोहन लाल शामिल है!सुरेन्द्र सिंह रावत वर्तमान में राज्य दिव्यांग सलाहकार समिति के सदस्य है, तथा बड़कोट में अपना स्वरोजगार करते है!