श्री यमुनोत्री मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, सुनील उनियाल सचिव, ज्योति प्रसाद बने सरंक्षक

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

यमुनोत्री मंदिर समिति का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ! शुक्रवार को हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का विधिवत घोषणा की गईं! नव निर्वाचित श्री यमुनोत्री मंदीर समीति की कार्या करिणी का गठन सर्वसहमिति से सम्पन्न हुआ! जिसमें पुरोहित महासभा यमनोत्री धाम /खरसाली के समस्त हित धारकों की सहमति एवं अनुमोदन के पश्चात पूर्व कार्यकारिणी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष उपजिलाधिकारी बड़कोट, उपाध्यक्ष संजीव उनियाल,सचिव सुनील प्रसाद उनियाल,. सह सचिव गौरव उनियाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल, प्रवक्ता पुरूषोत्तम उनियाल, संरक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल निर्वाचित किये गए!जबकि सदस्य भानुकर उनियाल, नरेश उनियाल, श्रवण उनियाल, कुलदीप उनियाल, श्याम सुन्दर उनिया, ममलेश उनियाल बनाये गए!
नवीन कार्य कारिणी की प्राथमिकताओं में यमनोत्री धाम में विकास के प्रति प्रतिबद्ध रूप से संकल्पित तथा संसाधनों की कमियों को पूरा करना एवं आगन्तुक तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरा करना, शासन एवं प्रशासन का सहयोग प्राप्त करना, तथा धाम के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करना रहेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *