जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकास खंड के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण न करने वाले 53 लाभार्थियों से धनराशि की वसूली की जाएगी!जिसके लिए सभी 53 लाभार्थियों को खंड विकास कार्यालय से रिकवरी नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली गईं है! नौगांव विकास खंड के नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी प्रकाश पँवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत किया गया है उनमे से 53 लाभार्थी ऐसे है जिन्होंने अभी तक भवन निर्माण कार्य नहीं किया गया है, जबकि भवन निर्माण के लिए कुछ धनराशि का भुगतान प्राप्त कर लिया गया है!ऐसे 53 लाभार्थी चिन्हित कर लिए गए हैँ, उनसे धनराशि वसूली के लिए विकास खंड कार्यालय से रिकवरी नोटिस जारी किये जा रहे हैँ! नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी पँवार ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों की सहायता के लिए कई कल्याणकारी व रोजगार परक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है!इन योजनाओं के तहत मिलने वाली अनुदान धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नहीं करने दिया जायेगा, तथा पात्र ब्यक्तियों का चयन कर इन विकास योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा!खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों की गुणवता व योजनाओं के लिए उपयुक्त स्थानों के चयन में पूरी तरह पार दर्शिता बरती जाएगी!पँवार ने ग्रामीणों से अपील की कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये व अपने गाँव क्षेत्र के विकास में सहभागिता करें!