उत्तरकाशी : पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख, राज्य आंदोलनकारी, वरिष्ठ राजनेता जगमोहन रावत का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

 

 

विकासखंड भटवाड़ी के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और वरिष्ठ राजनेता, राज्य आंदोलनकारी जगमोहन सिंह रावत का कल रात्रि को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। उनके असमय निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर उनके सहपाठी मित्र रहे क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित राजनितिक व सामाजिक संग़ठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दुःख ब्यक्त किया है! पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक जीवन के मेरे प्रिय साथी श्री जगमोहन सिंह रावत जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,भटवाड़ी विकासखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख वरिष्ठ नेता, मेरे सहपाठी मित्र श्री जगमोहन सिंह रावत जी के आकस्मिक निधन का समाचार हृदय को गहराई तक व्यथित कर गया। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और क्षेत्रीय विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगी।

वे एक प्रखर राजनेता होने के साथ-साथ आधुनिक कृषक भी थे। व्यवसाय और उद्यान के क्षेत्र में नवाचार लाकर उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में अपनी पहचान बनाई। दयारा बुग्याल के विकास में उनका योगदान अद्वितीय रहा है, उनकी सोच और मेहनत ने इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यह क्षति केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और जनपद के लिए अपूरणीय है।

इस कठिन समय में मेरी गहन संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *