उत्तरकाशी : शिक्षक दम्पति ने दृष्टि दिव्यांग छात्रों को गर्म कपड़े व मफलर बांटकर मनाई शादी की सालगिरह

जयप्रकाश बहुगुणा

नौगांव (उत्तरकाशी)

 

आज के भौतिकवादी युग में जहाँ कुछ लोग लाखों रूपये खर्च कर अपनी सालगिरह व अन्य पार्टियां लोक दिखावे के लिए करते है तो कुछ लोग समाज में ऐसे भी हैँ जो सेवभाव से निस्वार्थ होकर इन खास दिनों को अविस्मरणीय बनाते है!तथा पाश्चात्य संस्कृति की चपेट में आये अपने हिन्दुस्तनी समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करते है!ऐसे ही एक बिष्ट दम्पति है बड़कोट उत्तरकाशी में!राजकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत सुबोध बिष्ट और श्रीमती कविता बिष्ट ने अपनी 25वीं सालगिरह दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई!सुबोध बिष्ट डायट बड़कोट और उनकी पत्नी श्रीमती कविता बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, कुथनौर ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ बड़े प्रेम और सादगी से मनाई। इस खास अवसर पर, उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को रात्रि भोजन परोसा और उनके साथ खुशियों के पल साझा किए।ठंड को ध्यान में रखते हुए, बिष्ट दंपत्ति ने दिव्यांग बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। इसके साथ ही, विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को मफ़लर भेंट कर उनकी सेवाओं की सराहना की। यह दंपत्ति हमेशा से अपनी खुशियां इन बच्चों के साथ साझा करने में विश्वास रखता है। उनका यह सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणादायक है।
विद्यालय परिवार ने बिष्ट दंपत्ति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना की। विद्यालय परिवार ने दुआ दी कि उनकी जोड़ी हमेशा सलामत, प्रेम और अपनापन से भरी रहे। जिस तरह से वे निस्वार्थ भाव से दिव्यांग बच्चों के प्रति स्नेह और सहयोग करते हैं, वह सभी के लिए प्रेरणा है।

इस अवसर पर परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी जोशी और प्रबंधक श्री वीरेंद्र जोशी ने बिष्ट दंपत्ति को उनके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, “आपका योगदान और दिव्यांग बच्चों के प्रति आपकी संवेदनशीलता सराहनीय है। आपकी जोड़ी को 25वीं सालगिरह की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”इस अवसर ने सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी और बिष्ट दंपत्ति के सेवा भाव को और अधिक सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *