जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
जनपद की यमुना घाटी के बड़कोट पुराने बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप देर रात को लगी भीषण आग से सात मकान व पांच दुकाने पूरी तरह जलकर खाक हो गए!समय पर सूचना देने के बाबजूद अग्निश्मन दल दो घंटे देरी से पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है!
अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोगो ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया । आग 2 बजे रात्रि के लगभग लगी। घरों में रखे हुए 4 गैस सिलेंडर भी फटने की सूचना है!
एक ही परिवार के पाँच लोगो ने बाहर निकल कर किसी तरह जान बचाई ,उक्त परिवार सिर्फ तन पर पहने कपड़े ही बचा पाया बाकि सभी सामान जलकर नष्ट हो गया ।
प्रभावित परिवारों में राकेश भंडारी, कल्याण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, शैलेन्द्र नेगी, मंगल सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह, यशपाल रावत आदि शामिल है ।दुकानों व मकान में रखा सामान हुआ सभी सामान जल कर खाक हो गया!