जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज शुक्रवार को पुलिस लाईन ज्ञानसू में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मीटिंग में उनके द्वारा सभी अधिकारी व कर्मियों को अपनी ड्यूटी व कर्तव्यों का निर्भहन पूर्ण ईमानदारी व समर्पण भाव के साथ करने के निर्देश के साथ ड्यूटी में लापरवाही को अक्षम्य बताया। बीट में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट की महत्वपूर्ण जानकारियां ई-बीट बुक में लगातार मेंटेन करने तथा शिकायत पर नियमानुसार आवश्यक कार्यावाही के साथ सभी को एक बेहतर पुलिसिंग तथा जनता के साथ अच्छा, सौम्य एवं संयमित व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं एवं आगुन्तको हेतु अलग से रजिस्टर तैयार कर शिकायत कर्ताओं एवं आगुन्तको के विवरण तथा शिकायत को नियमित रुप से मेन्टेन करने के निर्देश दिये गये। ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही तथा निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये।जनपद में प्रचलित शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की हर संभव मदद, मृदु व्यवहार के साथ सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा गत माह में नशे के विरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कानि0 सुनील जयाडा को “मैन ऑफ द मंथ” घोषित किया गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह,थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत, उ0नि0 विनोद पंवार- कोतवाली उत्तरकाशी,हे0कानि0 रणजीत कुमार- कोतवाली उत्तरकाशी,हे0कानि0 बबलू खान- एस0ओ0जी यमुनावैली,हे0कानि0 अव्बल सिंह- थाना पुरोला, सुनील जयाडा (एस0ओ0जी0 यमुनावैली)- मैन ऑफ द मंथ, दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नशे के अतिरिक्त साईबर, महिला अपराध तथा अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु जरुरी हिदायतें देते हुये नशा साईबर, यातायात नियमों तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनता में जागरुकता बढाने के लिये लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व सभी थाना,कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु बताया गया। थाना, कोतवाली, फायर स्टेशन व एसडीआरएफ यूनिट पर आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी हालात में रखने के साथ ही आपदाओं के समय त्वरित रिस्पांस के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भणडारी, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एल0आई0यू0 दीपक रावत सहित सभी कोतवाली,थाना,ईकाई प्रभारियों व अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।