जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बडकोट के द्वारा यमुनोत्री क्षेत्र के सुदूरवर्ती खरसाली गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में चिकित्स्कों द्वारा 74 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरांत सभी को औषधि वितरण किया गया!शिविर में ब्लड प्रेशर के – 37, आर बी एस के -07 मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी| उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए डाक्टर रविन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट समय समय पर दुरुस्त क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास करता है। जिससे दूर दराज के ग्रामीणों को छोटी – छोटी बीमारियों के इलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ता है! खरशाली में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सालय से डॉ सुशील बनुनी, डॉ. रवीन्द्र पँवार, मनीष थपलियाल, नीरज पँवार ने अपना सहयोग दिया!