जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी
जखोल फ़ितड़ी मार्ग पर एक वाहन महेंद्र यूटिलिटी UK 14CA 0592 ke दुर्घटना होने की सूचना है,जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गईं है :घटना स्थल पर राहत एवं बचाओ कार्य गतिमान है । घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से CHC मोरी लाया जा रहा है।
तहसील मोरी से लगभग घटनास्थल 50 किलोमीटर लिवाड़ी- फिताडी मोटर मार्ग बताया जा रहा है तथा उक्त वाहन में 4 से 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिसमें से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है
मृतक – वीरपाल ग्राम फिताडी उम्र 42 वर्ष
सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है एवं घायलों को सी0एच0सी0 मोरी लाया जा रहा है ।
अपडेट :-वनकर्मी सहित दो की मौत
मृतकों में श्री बीरपाल सिंह पुत्र ठाकुर उम्र 46 वर्ष ग्राम फिताडी, मोरी श्री महादेव पुत्र सोबोन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष, ग्राम कफनोल नौगांव (वन आरक्षी, लिवाडी)शामिल है!जबकि घायलों में श्री सूरत सिंह पुत्र नेकराम उम्र 48 वर्ष ग्राम रेक्चा मोरी,श्री देवी लाल पुत्र जुट्टेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जखोल मोरी, श्री राजू पुत्र खजान सिंह उमग्री 37 वर्ष, निवासी ग्राम जखोल मोरी, श्री विजय लाल पुत्र संग्राम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी जखोल शामिल हैँ!