*साईं सृजन पटल के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

देहरादून

‘साईं सृजन पटल’ के तत्वावधान में लोहड़ी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। आर.के.पुरम में साईं कुटीर के प्रांगण में पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित करके व परिक्रमा के बाद सभी को मूंगफली,रेवड़ी,गजक व भूने हुए मक्के का प्रसाद वितरित किया गया। साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि यह पंजाबी समाज का एक प्रमुख त्योहार है। इसका लोक कथाओं और पारिवारिक परंपराओं से गहरा संबंध है। इसे दशकों से फसल उत्सव के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले वाली रात को यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी पर्व सूर्य देव और अग्नि देव को समर्पित होता है। यह पर्व सर्दियों की विदाई और बसंत ऋतु के आगमन का भी संकेत देता है। धार्मिक दृष्टि से यह दिन समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है। इस मौके पर डा.कमलेश भारती, कमला चौहान, अर्चना लोहनी,नीलम तलवाड़,संगीता मल्होत्रा,सक्षम, मोहन लोहनी,मनोज ऐर ,सांभवी,नित्यानंद अक्षत सहित कालोनी के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *