जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी मे गत 14 जनवरी 2025 से चल रहे माघ मेले (बाडाहाटा कू थौलू) मे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस मेलार्थियों को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व मे उत्तरकाशी पुलिस थाना धरासू की टीम द्वारा माघ मेले मे “नशा तथा महिला सुरक्षा पर जनजागरूकता कार्यक्रम” आयोजित कर मेलार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव व महिला सुरक्षा के प्रति व्यापक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम मे उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह द्वारा उपस्थित मेलार्थियों को नशे के कुप्रभावों की व्यापक जानकारी देते हुये बताया गया कि युवा पीढ़ी दिनोदिन नशे के चंगुल मे फंसकर अपने जीवन व भविष्य को बर्बाद कर रही है, नशा हमरे समाज व युवाओ मे बहुत तेजी से पैर पसार रहा है, नशे के इस कुप्रचलन को रोकने के लिये पुलिस के साथ साथ समाज की सहभागिता भी जरुरी है, सभी अविभावक अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या व संगत पर निगरानी रखें, आपके आसपास या जानकारी मे अगर कहीं नशे के अवैध कारोबार की सूचना रहती है तो तुरंत पुलिस को सूचित कर नशा उन्मूलन मे सहयोगी बने।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मेलार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयार किया गया गाना(रैप) “हर तरफ धुंआ है” दिखाकर नशा उन्मूलन मे जनसहभागिता के लिये प्रेरित किया गया।जनजागरूकता कार्यक्रम मे महिला उपनिरीक्षक श्रीमती शशि राणा द्वारा महिला अपराधों व अधिकारों की व्यापक जानकारी देते हुये बताया गया कि आजकल के डिजिटल जामाने मे मोबाइल व सोशल मीडिया प्लेटफार्म से महिला अपराध लगातार बढ़ रहे है, ऐसे मे सभी को मोबाइल व सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी के साथ करना चाहिए, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपरिचित व संदिग्ध लोगों से दूर रहे अपने बच्चियों को इस ओर जागरूक करें, उनको अच्छे व बुरे व्यवहार तथा गुड़ टच व बेड टच की जानकारी जरूर दें। इस दौरान उनके द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुये डायल 112 व उत्तराखंड पुलिस एप्प की जानकारी भी दी गयी।