जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी पहुंचकर भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष व वार्ड सभासद प्रत्याशीयों के समर्थन में रोड़ शो कर जनसभा को सम्भोदित किया!
देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ व माँ आदिशक्ति की पावन भूमि उत्तरकाशी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट एवं सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर वोट देने की अपील की ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही तुष्टिकरण की राजनीति की है, अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की डेमोग्राफी को खराब करने का कार्य किया है। हमारी डबल इंजन सरकार ने राज्य के सांस्कृतिक पुनरुत्थान के साथ ही देवभूमि की समृद्ध सभ्यता एवं परंपरा को संरक्षित करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड शो एवं जनसभा में अपना समर्थन देने पहुंची जनता के असीम स्नेह और प्रेम से यह स्पष्ट है कि निकाय चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय तय है। जनता का उत्साह बता रहा है कि काशी विश्वनाथ की नगरी में कमल का खिलना तय है!उन्होंने जनता का आह्वान किया की विकास की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में मतदान कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये!इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, जिला महामंत्री हरीश ढंगवाल, बुद्धि सिंह पँवार,स्वराज विद्वान,जयप्रकाश भट्ट, राजीव बहुगुणा, श्रीमती शांति रावत, सुधा गुप्ता, महेश पँवार सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारीगण अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।