जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बड़कोट में जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशीयों को विजय बनाने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा, बड़कोट की पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में इसी माह यू सी सी लागू, होगा, तथा शशक्त भू क़ानून भी राज्य में लागू होगा, देवभूमि की डेमोग्राफी चेंज नहीं होने देंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने नकल विरोधी क़ानून बनाकर नकल माफियाओ की कमर तोड़ी है, कांग्रेस व निर्दलीयों ने प्रदेश की विकास गति रोकने के काम किये है, उन्होंने बड़कोट, नौगांव, पुरोला में भाजपा प्रत्याशीयो को विजय बनाने की अपील की!इससे पहले मुख्यमंत्री का बड़कोट पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल बजों के साथ व माल्यार्पण कर स्वागत किया!
पुरोला विधायक ने अपने सम्भोदन में कहा कि देश में जहाँ भी मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में गए वहाँ भाजपा की विजय हुई है!उत्तराखंड में नकल विरोधी क़ानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया है!
नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अतोल रावत ने कहा कि मेरी विजय होने पर मुख्यमंत्री के माध्यम से बड़कोट की पेयजल समस्या का समाधान, बड़कोट अस्पताल में सभी ब्यवस्था दूर की जाएगी, उन्होंने कहा कि जो फर्जी वोटो के माध्यम से जीत हासिल करना चाहते है उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे!मुझे पूरा विश्वास हैँ कि बड़कोट की जनता भाजपा को विजय श्री दिलायेगी!
जनसभा में भाजपा प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा,पूर्व विधायक मालचंद, रमेश चौहान,यशोदा राणा, पवन नौटियाल, हरिमोहन सिंह, मीनाक्षी रौटा, श्रीमती कृष्णा राणा,भरत सिंह रावत, सते सिंह,प्यारेलाल हिमानी,विजय कुमार, जगत चौहान,मुकेश टमटा, अमित रावत, जयप्रकाश रावत, प्रवीण रावत, सरत चौहान,गजेंद्र राणा, जयबीर सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे!