उत्तरकाशी : एनसीसी के दो कैडेट का 26 जनवरी को कर्तव्यपथ में एनसीसी परेड के लिए हुआ चयन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में एनसीसी के दो कैडेट का सिलेक्शन इस बार 26 जनवरी को कर्तव्यपथ में होने वाली एनसीसी परेड के लिए हुआ है। यह सिलेक्शन लगभग 3 महीने के एनसीसी कैंप में हुए कठिन प्रशिक्षण के बाद हुआ इसमें उत्तरकाशी जनपद के चार कैडेट में से दो कैडेट अमित कोरंगा अंजलि उनियाल का सिलेक्शन भी हुआ है। इनका सबसे पहले सिलेक्शन कैंप नौगांव में हुआ था वहां से सेलेक्ट होकर फिर देहरादून में 15 दिन का कैंप लगा वहां से भी सेलेक्ट होकर नैनीताल के रानी बाग में एक महीने का कठिन परिश्रम के बाद इनका सिलेक्शन आरडीसी दिल्ली के लिए हुआ इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार और एनसीसी के ए . न. ओ. लेफ्टिनेंट विनय शर्मा ने दोनों कैडेट को शुभकामनाएं दी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *