उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने दिव्यांग मनोज ऐर को उनके आवास पर अपनी मासिक पत्रिका का जनवरी अंक भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पत्रिका के इस अंक में ‘दक्ष दिव्यांग कर्मचारी बेटे मनोज ऐर पर गर्व है पिता को’ शीर्षक से एक लेख को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है जिसे पाठकों की खूब सराहना मिली। इस लेख में मनोज के जीवन के संघर्ष और सफलता की कहानी को बयां किया गया है। मनोज उन दिव्यांगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो कभी-कभी जीवन से निराश हो जाते हैं। मनोज आज अपने घर,परिवार, समाज और कार्यालय सभी जगह लोकप्रिय हैं और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं। वर्ष 2012-13 में उत्तराखंड शासन ने मनोज को दक्ष दिव्यांग कर्मचारी होने व उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पांच हजार रुपए और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था। इस अवसर पर मनोज के पिता केशर सिंह ऐर, माता जानकी ऐर,पत्नी गौरी व छोटे भाई संदीप उपस्थित रहे।